देहरादून, जून 6 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एलबीएस अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को संबोधित किया। उन्होंने नवीन कृषि तकनीक में किसानों के हितों और कृषि के नए तरीकों से लागत कम करने के तरीकों को लेकर चर्चा की। इससे पहले एलबीएस गेट पर भाजपा के मसूरी मंडल अध्यक्ष रतज अग्रवाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। चौहान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से मसूरी एलबीएस अकादमी पहुंचे। एलबीएस गेट के पास बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग उनके स्वागत के लिए जुटे थे। चौहान ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...