गिरडीह, अक्टूबर 30 -- सरिया। हज़ारीबाग़ रोड रेल यात्री सुविधा संघ के अध्यक्ष राजू मंडल ने बताया कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री द्वारा भाजपा प्रतिनिधि मंडल को बन्दे भारत के ठहराव का आश्वसान कोरा कागज निकला जिसे छलावा भी कहा जा सकता है। आगे बताया कि उक्त आश्वासन के करीब दो माह पूरे होनेवाले हैं। राजू मंडल ने बताया कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद एवं भारत सरकार की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से बीते माह सरिया भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की थी। इस प्रतिनीधि मंडल में भाजपा नेता जय मंडल, प्रखण्ड अध्यक्ष अजय यादव व अन्य शामिल थे। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा क्षेत्र के कई ज्वलंत और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा ...