मुंगेर, सितम्बर 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति, मुंगेर द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी सह मिलन समारोह कौड़ा मैदान स्थित संतलाल पैलेस परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष राजेश दास ने की। संगठन की मजबूती पर जोर: बैठक में मुंगेर और जमालपुर केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति सहित विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन की मजबूती और विस्तार पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। संजीव मंडल का स्वागत: संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से समाजसेवी संजीव मंडल को अंगवस्त्र और माला पहनाकर समिति की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने उनका स्वागत किया। वहीं, मौके पर नए सदस्य संजीव मंडल ने कहा कि, 'केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति ने जो दायित्व मुझे दिया है, उसे मैं...