गया, जुलाई 8 -- दिल्ली से आई दो सदस्यीय राष्ट्रीय टीम ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच का निरीक्षण किया। टीम में शामिल डॉ. निधि तिवारी ने आकांक्षी प्रखंड के तहत निर्धारित केपीआई के सात इंडिकेटरों का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब, दवा वितरण केंद्र, डेंटल यूनिट और टीकाकरण केंद्र की स्थिति का जायजा लिया गया। टीम ने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की। इसके साथ ही टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चंदैनी का भी दौरा किया और वहां यक्ष्मा पीड़ित मरीजों के घर जाकर उनका हालचाल जाना। निरीक्षण के दौरान डीपीएम नीलेश कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉ. नदीम अख्तर, हेल्थ मैनेजर मो. वसीमुद्दीन, यूनीसेफ प्रतिनिधि कुणाल कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी और पदाधिकारी ...