बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री रक्षा खड़से से दिल्ली में भेंट की। इस दौरान उन्होंने बस्ती को खेल प्रतिभा खोज केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बस्ती जिले में खेल की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यहां के युवा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से युवा और खेल के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। संस्था के कार्यक्रमों से युवाओं और खिलाड़ियों को लाभ मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...