भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर 18 और 19 सितंबर को भागलपुर में रहेंगे। वे सड़क मार्ग से मुंगेर-बांका के रास्ते भागलपुर आएंगे और परिसदन में रुकेंगे। 19 सितंबर की सुबह 10.45 बजे नाथनगर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और दोपहर 2.30 बजे समस्तीपुर जाने के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। इसको लेकर डीएम ने तमाम सुरक्षा से संबंधित सुविधाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...