प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। केंद्रीय कृषि बीज भंडार में सोमवार को बीज विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विशेषज्ञों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीज की खरीद-बिक्री, रखरखाव और पारदर्शी व्यवस्था की संपूर्ण जानकारी दी गई है। जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने बताया कि बीज की आपूर्ति भी उर्वरक पीओएस की तरह ऑनलाइन होगी। कंपनी निर्माता, पासिंग अधिकारी, डीलर व रिटेलर सभी को लॉट नंबर सहित बीज उपलब्ध होंगे। प्रत्येक लेन-देन की एंट्री ऑनलाइन दर्ज करनी होगी, जिससे रिपैकेजिंग और धोखाधड़ी पर रोक लगेगी। बीज की अंकुरण क्षमता कम होने या सैंपल फेल होने पर संबंधित कंपनी को जवाबदेह ठहराया जाएगा और स्टॉक वापस लिया जाएगा। बिना लाइसेंस वाले रिटेलर को बीज उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी मनीष अग्रहरि, मुकेश सिंह, नीरज स...