भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय काली पूजा महासमिति की ओर से शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष ब्रजेश साह ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अक्तूबर रविवार को देबी बाबू धर्मशाला में दोपहर 2 बजे से आमसभा आयोजित की जाएगी। इस आमसभा में नगर के सभी काली मंदिरों के मेढ़पति, पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। इस दौरान काली पूजा से संबंधित तैयारियों एवं विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश यादव, महामंत्री आनंद मिश्रा, प्रवक्ता गिरीश चंद्र भगत, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, ललन कुमार प्रभात, प्रीतम विश्वकर्मा, विनय कुमार झा, भगवान यादव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...