मथुरा, दिसम्बर 20 -- कस्बे के समग्र विकास के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रामफल मुंशी ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कस्बे की धार्मिक धरोहर, तीर्थ महत्व एवं विकास से जुड़ी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। चेयरमैन ने उन्हें बताया कि यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। नगर एवं आसपास के क्षेत्र में रोजाना हजारों यात्रियों के आने-जाने के बावजूद आज तक बस स्टैंड नहीं बन सका है। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए बताया कि नगर में शिक्षा के पर्याप्त साधन नहीं हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई के लिए करीब 21 किमी दूर मथुरा जाना पड़ता है। साथ ही राधा-श्याम कुंड के चारों ओर अतिक्रमण एवं आसपास बने मकानों व आश्रमों की गंदगी सीधे कुंड में गिरने से जल की शुद्धता प्रभावित हो रही है। इस दौरान फर...