नई दिल्ली, जून 12 -- 8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2025 को 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी तक इसका औपचारिक रूप से गठन नहीं हुआ है। न तो अध्यक्ष और न ही अन्य प्रमुख सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इतना ही नहीं अब तक संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को भी फाइनल रूप नहीं दिया गया है। केंद्र सरकार के 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स अगले वेतन आयोग के लिए संदर्भ की शर्तों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि 1 जनवरी 2026 से इसके लागू होने की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो गई हैं। जबकि सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, ऐसे में अब कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ समय पर मिल पाना काफी मुश्किल लग रहा है।क्या है पिछला पैटर्न बता दें कि पिछले दो वेतन आयोगों (6वें और...