नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- 8th Pay Commission: साल 2025 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की नजरें ज्यादातर 8वें वेतन आयोग पर टिकी रहीं। आयोग की घोषणा, टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) तय होना और सदस्यों की नियुक्ति से यह उम्मीद बनी कि 2026 में सैलरी और पेंशन बढ़ेगी। लेकिन साल के आखिर तक तस्वीर साफ हो गई। 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है और नए आयोग को रिपोर्ट देने के लिए 18 महीने का वक्त मिला है। ऐसे में अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि नई सैलरी और पेंशन 2027 के आखिर या 2028 की शुरुआत से पहले लागू नहीं होंगी। यानी 2025 इंतजार का साल रहा, बड़े फायदे का नहीं।मिली हैं ये राहतें हालांकि, यह साल पूरी तरह खाली भी नहीं गया। सबसे बड़ी राहत पेंशन को लेकर मिली। सोशल मीडिया पर पेंशन बंद होने, डीआर खत्म होने या भविष्य में कटौती जैसे दावों से कर्मचार...