बोकारो, दिसम्बर 21 -- सांसद ढुलू महतो के नेतृत्व में बोकारो के विस्थापित प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय इस्पात मंत्री से मिले। इस दौरान विस्थापितों के बहाली के मामले पर अप्रेंटिस संघ ने सांसद की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री से वार्ता किया। जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने इस्पात मंत्री को बताया ठेका मजदूरों का शोषण चरम सीमा पर है। करोड़ों रुपए ठेका मजदूरों से लेवी के रूप में वसूला जाता है। इसे रोकने का एक ही उपाय है कि एनआईटी में लिखा जाए कि पुराने मजदूर ही काम करेंगे। ऐसा प्रावधान नहीं होने से ठेकेदार तुरंत काम से हटा देती है। वहीं मजबूरी में ठेका मजदूर वेतन वापस करते हैं। उन्होंने बीएसएल कर्मी और ठेका मजदूरों के लिए एक समान अनुकम्पा के नौकरी के लिए नियमावली बनाने का अपील किया। एमआईबी को तुरंत समाप्त करने की अपील किया। सहदेव साव ने ...