मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार ने प्रेस बयान जारी कर राज्य सरकार से जिले के सभी प्राथमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों में केंद्रीकृत रसोईघर से मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस कार्य से शिक्षकों को मुक्त कर पठन-पाठन पर पूरी तरह ध्यान देने का अवसर दिया जाए। श्री मालाकार ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना कल्याणकारी होने के बावजूद, दो दशकों में कई गंभीर हादसे हुए हैं, जिनमें बच्चों की जान तक गई और शिक्षकों पर कार्रवाई हुई। उन्होंने सरकार से शीघ्र ठोस व्यवस्था करने और शिक्षकों पर गैर-शैक्षणिक बोझ समाप्त करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...