कोडरमा, अगस्त 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तेतरौन पंचायत पांडु-केंदुआटांड़ मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हालत में है। बरसात के मौसम में यह मार्ग दलदल और कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर केंदुआटांड़ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अब भी सड़क सुविधा से वंचित है। शिक्षा का अधिकार भले ही मिल गया हो, लेकिन स्कूल तक पहुंचने का रास्ता आज भी कठिन है। इस संबंध में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मुखिया आशा देवी एवं उपमुखिया सलीम अंसारी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग में फंड की कमी के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार फंड उपलब्ध कराती है तो इन सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा। वहीं रंजीत पांडेय, मनोज पांडेय, अनिल पांडेय सहित ग्रामीणों ने मांग की है कि सम...