उरई, दिसम्बर 22 -- कोंच। कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में कॅरिअर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ। मेले में छात्राओं द्वारा विभिन्न कॅरिअर विकल्पों से जुड़े आकर्षक मॉडल व स्टॉल प्रस्तुत किए गए, जिनकी उपस्थित अधिकारियों ने सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम संजय कुमार, एसडीएम ज्योति सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एडीएम संजय कुमार ने कहा कि जीवन में किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष, अनुशासन और निरंतर परिश्रम की आवश्यकता होती है। कॅरिअर गाइडेंस मेले के माध्यम से जो मंच छात्राओं को मिला है। एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि यदि हम बड़े लक्ष्य निर्धारित कर पूरी निष्ठा से परिश्रम करते हैं तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है। प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिमा सिंह ने बताया कि इस कॅरिअर गा...