गंगापार, सितम्बर 19 -- आरबीएस महाविद्यालय मेजाखास में विशेष कॅरियर कांउसिलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित रहे काउंसलर प्रखर श्रीवास्तव ने प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी समय प्रबन्धन, आत्मअनुशासन तथा अपनी वास्तविक क्षमता का विकास बहुत जरूरी है। कहाकि सुनियोजित प्रयास और सतत अध्ययन से किसी भी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर बीएड विभागाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने संचालन करते हुए विद्यार्थियों से लाभ उठाने की बात कही। महाविद्यालय के प्राचार्य डा राजेश मिश्र ने कहाकि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह करियर निर्माण व जीवन मूल्य संबर्द्धन की दिशा में मार्ग प्रशस्त करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...