फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सुभाष कॉलोनी में 27 साल के कृष्ण को मारपीट कर हत्या करने के बाद फंदे से लटकाकर आत्महत्या बताने वाले तीनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच-65 की टीम ने काबू कर लिया है। आरोपियों में मरने वाले युवक के पिता व उसके दो सगे भाई है। पुलिस ने तीनों का अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में 15/16 सितम्बर की रात को कृष्ण नामक युवक की मृत्यु हुई थी। जिसके संबंध में उसके घरवालों ने कृष्ण द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला बताया था। कृष्ण के शरीर पर चोट के निशान थे। इस संबंध में आदर्श नगर थाना की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कृष्ण की हत्या के मामले में उसके पिता व दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इ...