मुजफ्फर नगर, जून 14 -- नगर के सैनी नगर स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में 9 जून से 15 जून तक चलने वाला 40 परायण पाठ का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हो रहा है। इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन पाठ, भजन-कीर्तन और धार्मिक क्रियाएं संपन्न की जा रही है। शनिवार को श्रद्धालु कृष्ण भक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। धार्मिक कार्यक्रम की संयोजिका साध्वी ललिता देवी ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। आयोजन के विशेष दिवस पर मंदिर में पहुंचे महात्माओं को सम्मानित किया गया, जिसके पश्चात एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, भजन मंडलियां और बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण किया गया। शोभायात्रा का श्यामलाल सैनी, राधे प्रणाम के आवास पर आरती कर स्वागत किया गया। भाकियू लो...