औरैया, जनवरी 24 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा विकासखंड क्षेत्र के रूपपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैसे ही कथा के अनुसार भगवान का जन्म हुआ, पूरे पंडाल में "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल" की जयकार गूंज उठी। श्रद्धालु झूमते-नाचते भगवान के जन्मोत्सव में शामिल हुए और उत्सव का आनंद लिया। कथावाचक रजनेश शास्त्री ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा सुनने मात्र से प्रत्येक व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि भागवत कथा का श्रवण करने से मन को शांति मिलती है और अहंकार का नाश होता है। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर भगवान ने कंस का संहार किया। इस अवसर पर श्...