पौड़ी, सितम्बर 20 -- शनिवार को विकासखंड द्वारीखाल के डांडामंडी खेल मैदान में शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 10 संकुलों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान राजखिल संकुल पहले, सुराड़ी दूसरे स्थान पर रहे। जहां राजखिल संकुल से मॉर्डन पब्लिक स्कूल के कृष्ण कुमार 200, 400 व 600 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त कर जूनियर वर्ग में चेम्पियन खिताब अपने नाम किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में सुराड़ी कई मोहिता चेम्पियन रहीं। मॉर्डन पब्लिक स्कूल के अन्य छात्रों में सुशांत ने गोला व चक्का फेक प्रतियोगिता में पहला, ऊंचीकूद में अनुराग, लम्बीकूद में शिवेश, 50 मीटर दौड़ में मीनाक्षी ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षाधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह नेगी ने सभी वि...