कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- कुशीनगर। शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल मैदान में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व पडरौना क्रिकेट क्लब के पूर्व कप्तान कृष्णा साहा और छात्रनेता विमलेश मल्ल की स्मृति में 18वें वर्ष आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 दिसंबर रविवार से किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाली यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगी। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। टीमों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मैदान की सजावट समेत अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने में आयोजन समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतिवर्ष दिसंबर माह में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मध्यप्रदेश, पटना, आगरा, नोएडा, लखनऊ, आजमगढ़, सीवान औ...