मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर में डाक कांवर लेकर जाने वाली कृष्णा बम इस बार देवघर नहीं, उज्जैन में बाबा को जल चढ़ाएंगी। 42 साल से लगातार देवघर जाने वाली कृष्णा बम ने इस बार सावन में डाक कांवर यात्रा से विराम लिया है। 73 वर्षीय कृष्णा बम ने कहा कि स्वास्थ्य कारण से इस बार जल लेकर पैदल मध्यप्रदेश के उज्जैन जा रही हैं। शनिवार को ओंकारेश्वर से जल लेकर वह उज्जैन के लिए चली हैं। उनके दामाद अविनाश ने बताया कि कृष्णा बम ने शनिवार को जल उठाया है। वे सोमवार को महाकालेश्वर को जल चढ़ाएंगी। कृष्णा बम के साथ उनके कई भक्त भी इस यात्रा में हैं। शिव साधना में 42 वर्षों से समर्पित कृष्णा रानी उर्फ कृष्णा माता बम ने इस वर्ष सावन में डाक कांवर यात्रा से विराम लेने का निर्णय लिया है। सुल्तानगंज से देवघर तक 125...