शामली, दिसम्बर 31 -- थाना भवन नगर पंचायत ने कृष्णा नदी के किनारे सफाई अभियान चलाया इस दौरान पंचायत कर्मचारी ने सामूहिक स्वच्छता बैठक कभी आयोजन किया जिसके माध्यम से नदी नालों की सफाई के लिए जागरूक किया गया। थाना भवन नगर पंचायत एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कृष्णा नदी के किनारे विशेष सफाई अभियान एवं सामूहिक स्वच्छता बैठक का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य नदी किनारे फैले कचरे एवं जल में मौजूद अपशिष्ट को हटाकर नदी को स्वच्छ बनाना तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा द्वारा किया गया। अनुज सैनी के प्रतिष्ठान पर वार्ड वासियों के साथ सामूहिक स्वच्छता बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। बैठक के दौरान नगर पंचायत कर्म...