बिजनौर, दिसम्बर 25 -- बिजनौर। कृष्णा कॉलेज में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग द्वारा आयोजित 'व्यवसायिक, आर्थिक वृद्धि, वित्त संबंधी मॉडल' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अनेकों विषयों जैसे-व्यवसायिक मॉडल, आर्थिक वृद्धि एवं वित्त संबंधी मॉडल आदि विषयों पर पोस्टर बनाये व इनके माध्यम से छात्र-छात्राओं को अनेकों जानकारी प्रदान की गईं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीशू शर्मा व प्रथम ढाका तथा जोया नाज़ व शाइस्ता, कार्तिक व खुशी द्वितीय स्थान पर कामिनी व माही तथा अक्षा व भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में डा. एमए खान, डा. दीपशिखा अग्रवाल, डा. ज्योत्सना रहे। कार्यक्रम का संचालन नूतन मलिक व प्रियंका राजन अग्र...