बिजनौर, सितम्बर 6 -- कृष्णा फॉर्मेसी कॉलेज में फॉर्मेसी के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही शानदार तरीके से शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रबंधक निदेशक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार ने संयुक्त से रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में नृत्य, गायन एवं कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्राचार्य डॉ. अंकित कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हमारी सर्व प्रथम शिक्षक हमारी मां होती है जो छात्र अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आदर सम्मान करते हैं ऐसे छात्र जीवन में कभी-भी, किसी-भी परीक्षा को उर्त्तीण कर लेते हैं। कठिन परिश्रम, लगन एवं कार्य को पूर्ण करने की जिद्द इंसान को आगे ले जाती है। इस कार्यक्रम के मौके पर समस्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया...