लखनऊ, जनवरी 20 -- जलकल विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए ओवरहेड टैंकों व सी.डब्ल्यू.आर की नियमित सफाई कराई जा रही है। इसी क्रम में 21 और 23 जनवरी को विभिन्न जोनों में सफाई कार्य के चलते कृष्णानगर, इन्दिरानगरकई समेत कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जलकल के अधिकारियों के अनुसार 21 जनवरी को जोन-7 अंतर्गत इंदिरा नगर सेक्टर-9 स्थित ओवरहेड टैंक की सफाई होगी, जिससे सेक्टर-8, 9, 10, वैशाली इन्क्लेव सहित आसपास के क्षेत्रों में शाम से जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसी दिन जोन-5 के कृष्णानगर सी.डब्ल्यू.आर की भी सफाई प्रस्तावित है, इससे कृष्णानगर, विजयनगर, विनयनगर, बजरंगनगर, मानसनगर, सुभाषनगर, जाफरखेड़ा सहित कई इलाकों में शाम को जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है। वहीं, 23 जनवरी को पटेल नगर स्थित ओवरहेड टैंक की सफाई के...