कटिहार, सितम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन अंतर्गत कृषि सखियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. मृणाल वर्मा, सहायक निदेशक (रसायन) इंद्रजीत कुमार मंडल और जीविका के मैनेजर बद्री नारायण मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर केवीके के प्रधान ने कहा कि प्राकृतिक खेती आज समय की मांग है, इससे किसान रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता घटाकर सुरक्षित उत्पादन कर सकते हैं। जीविका प्रबंधक ने बताया कि कृषि सखियों के माध्यम से क्लस्टर स्तर पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को अतिरिक्त आय भी होगी। सहायकनिदेशक ने राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन, बायो रिसोर्स सेंटर और मिट्टी जांच की जानकारी दी। कृषि व...