चंदौली, अगस्त 28 -- चंदौली। धान के कटोरे के रूप में विख्यात इस जिले में किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसपर किसान अपने फसलों एवं कीड़े की फोटो भेजकर समस्या का निदान करा सकते हैं। केवीके अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. नरेंद्र रधुवंशी ने कहा कि धान फसल के तने में यदि सफेद सुंडी दिखाई दे तो किसान प्रोफेक्स सुपर 2 मिली प्रति लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव कर दें। यदि किसी किसान के धान की फसल बैठ गई हो या उसका वृद्धि विकास रुक गया है तो उसके लिए हेक्साकोनाजोल 2 मिली प्रति लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें l उन्होंने कहा कि किसान कोई भी समस्या के समाधान के लिए केवीके के वैज्ञानिक डा. चंदन सिंह के मोबाइल नंबर-9792150747 एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघु...