गोपालगंज, जनवरी 20 -- कुचायकोट। किसान संघर्ष समिति की ओर से कुचायकोट प्रखंड के सिपाया कृषि फार्म में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग तेज कर दी गई है। समिति ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुचायकोट क्षेत्र कृषि के लिए अत्यंत उपयुक्त है। यहां पहले से कृषि विज्ञान केंद्र संचालित है, जिससे किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक का लाभ मिल रहा है। विश्वविद्यालय की स्थापना से किसानों को नई शोध सुविधाएं, आधुनिक कृषि ज्ञान, उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। समिति ने जनहित में शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...