समस्तीपुर, अगस्त 28 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि मुख्यालय परिसर में बुधवार को गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय, कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमण त्रिवेदी, वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. शंकर झा समेत विवि के डीन- डायरेक्टर व छात्रों ने हिस्सा लिया। पुजारी पं. गगेश झा ने पूर्ण विधि विधान से छात्रों को पूजा अर्चना कराई। इस दौरान आरती व प्रसाद वितरण के बाद पूजा का समापन किया गया। इधर प्रखंड के पूसा बाजार, मोरसंड एवं वैनी बाजार में भी गणेश पूजा उत्सव सह मेला का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति से जुड़े लोग पूजा सह मेला के सफल संचालन में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...