मेरठ, अक्टूबर 3 -- मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 25वां स्थापना दिवस मनाया। पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ. केके सिंह व दयाल ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंधन परिषद के सदस्य अभय दयाल ने संयुक्त रूप से किया। कुलपति डॉ. केके सिंह ने कहा कि आने वाले समय में शोध कार्यों को किसानों की वास्तविक जरूरतों से जोड़ते हुए प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दयाल ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंधन परिषद के सदस्य अभय दयाल ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में और गांव की आत्मा खेती में बसती है। कृषि शोध को केवल प्रयोगशालाओं और डिग्रियों तक सीमित न रखकर किसानों तक पहुंचाना आवश्यक है। अभय दयाल ने जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों पर भी चिंता जताई। कहा कि विश्वविद्यालय को इंडस...