मेरठ, सितम्बर 19 -- कृषि विश्वविद्यालय की कैंटीन के बाहर छात्रा से बात कर रहे युवक से मारपीट और फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। कृषि विवि की कैंटीन के बाहर मंगलवार को स्कूटी सवार छात्रा के साथ बात कर रहे निलोहा निवासी राजा के साथ सोफीपुर निवासी देववर्मा ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी थी। देव वर्मा ने तमंचे से फायरिंग की थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। कृषि विवि प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाते हुए विवि परिसर में पास से प्रवेश की नीति लागू कर दी। पुलिस ने आरोपी देव वर्मा को सोफीपुर से दबोच लिया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन सिंह ने बताया देव वर्मा ने बताया वह दोस्तों के साथ आया था। मारपीट के दौरान उसके दोस्त के साथी ने तमंचे से फायरिंग की थी,...