मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। कृषि विभाग में सालों से एक ही पटल पर कार्यरत कर्मचारियों के मामले को लेकर उच्च स्तर पर शिकायत की गई है। शहर के हनुमान नगर लाइनपार के रहने वाले ने अपनी पहचान छिपाकर ऐसे कर्मचारियों की सूची शासन में भेजी है। बताया कि उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी और संयुक्त कृषि निदेशक के कार्यालय में काम करने वाले इन कर्मियों की जिले में तैनाती की अवधि 18 से 20 साल तक है। आरोप है कि ऐसे कर्मचारी नए और बाहरी को काम नहीं करने देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...