मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मोतिहारी। कृषि विभाग ने जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ से फसल क्षति की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है। तेरह ब्लॉक में अतिवृष्टि व बाढ़ से धान,गन्ना,सब्जी आदि फसल क्षति से संबंधित रिपोर्ट भेजी गई है। सुगौली, रक्सौल, चिरैया, मोतिहारी, बंजरिया,छौड़ादानो,हरसिद्धि, मेहसी, आदापुर, रामगढ़वा, बनकटवा,मधुबन व ढाका ब्लॉक शामिल है। डीएओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अतिवृष्टि व बाढ़ से करीब 33 हजार 344 हेक्टेयर में फसल क्षति से संबंधित रिपोर्ट भेजी गई है। इसमें धान 31 हजार 892 हेक्टेयर, मक्का 465 हेक्टेयर, खरीफ दलहन 23 हेक्टेयर, सब्जी 273.90 हेक्टेयर,गन्ना 530 हेक्टेयर व अन्य 106 हेक्टेयर रकबा की फसल क्षति शामिल है। इसके अलावा शाश्वत व बारहमासी 55 हेक्टेयर फसल क्षति की रिपोर्ट भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...