आगरा, दिसम्बर 25 -- पटियाली के गांव सनौड़ी खास क्षेत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों के उर्वरक बिक्रेताओं के यहां आकस्मिक छापामार कार्रवाई से दुकानदारों में हड़ककंप मच गया। उर्वरक बिक्रेता छापों के डर से अपने प्रतिष्ठान बंद करके चले गए। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र को छापामार कार्रवाई के दौरान सनौड़ी खास स्थित एक उर्वरक विक्रता के यहां 44 बोरी यूरिया का अवैध स्टॉक भंडाराण मिला। टीम ने यूरिया का अवैध भंडारण मिलने पर उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठान को सील कर दिया है। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि सनौड़ी खास क्षेत्र में उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापा मारकर दुकानदारों के द्वारा उर्वरक वितरण की जांच की गई। सनौड़ी खास स्थित मै. कृष्ण मुरारी खाद भंडार के निरीक्षण में इफ़को विनिर्मित 44 बोरी यूरिया का अवैध स्टाक का भंडारण पाया गय...