कटिहार, जनवरी 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित आकर्षक झांकी प्रतियोगिता में कृषि विभाग ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। वहीं नागरिक सुरक्षा विभाग को द्वितीय तथा शिक्षा विभाग को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। झांकियों के माध्यम से विभागों ने अपनी योजनाओं, उपलब्धियों और सामाजिक संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों और निर्णायक मंडल ने खूब सराहा। कृषि विभाग की झांकी में आधुनिक कृषि तकनीक, मोटे अनाज का महत्व और किसानों की समृद्धि को जीवंत रूप में दर्शाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। नागरिक सुरक्षा विभाग की झांकी में आपदा प्रबंधन, स्वयंसेवकों की भूमिका और जनसुरक्षा का संदेश दिया गया। वहीं शिक्षा विभाग की झांकी ने शिक्षा के अधिकार, बालिका शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण...