पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।कृषि विज्ञान केंद्र, जलालगढ़ में समेकित कृषि प्रणाली (आईएफएस) विषय पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। यह प्रशिक्षण 20 से 24 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को समेकित, लाभकारी और टिकाऊ कृषि मॉडल के माध्यम से आय बढ़ाने, जोखिम कम करने और प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए सक्षम बनाना है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि बीपीएस कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया के प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बदलती जलवायु परिस्थितियों और बढ़ती लागत के दौर में किसानों को पारंपरिक एकल फसल आधारित खेती से आगे बढ़कर समेकित कृषि प्रणाली अपनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आईएफएस के तहत फ...