रामपुर, दिसम्बर 23 -- धमोरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को किसान दिवस का आयोजन जाएगा। इस दौरान इसमें कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा और उनको प्रोत्साहन के रूप में धनराशि भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ, डीडी कृषि समेत अन्य विभागीय अधिकारी पहुंच चुके हैं। उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि किसान दिवस के मौके पर उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। कम लागत में अधिक पैदावार करने वाले किसान सम्मानित होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कृषि कार्य के क्षेत्र से जुड़े स्टाल भी लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से किसानों को जरूरी जानकारियां दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...