पटना, दिसम्बर 23 -- कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा है कि कृषि क्षेत्र के उत्तरोत्तर विकास के लिए निरंतन मंथन एवं नवाचार की जरूरत है। उन्होंने किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि सही जानकारी, नई तकनीकों और बाज़ार से जुड़ाव के माध्यम से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सकती है। सीआईएमपी में मंगलवार को उद्योग, स्टार्टएप एवं निवेशकों के साथ आयोजित कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप के जरिए राज्य की कृषि को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने दलहन एवं तिलहन क्षेत्र में अपार संभावनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इन फसलों के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ावा देकर राज्य आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार की भौगोलिक एवं जलवायु परिस्थितियों को फलों की ...