बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- कृषि यांत्रिकीकरण योजना : अबतक लक्ष्य तय हुआ न आवेदन की प्रक्रिया खरीफ की खेती का समय निकला गया, अब रबी की आने वाली है बारी योजना का लाभ पाने के लिए अन्नदाता बैठे हैं पोर्टल खुलने के इंतजार में कृषि यंत्र बैंक के लिए तय लक्ष्य से अधिक आ चुके हैं आवेदन फोटो खेती : एनएच के किनारे लहलहाती धान की फसल। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। कृषि विभाग की सबसे बड़ी योजना कृषि यांत्रिकीकरण का लाभ पाने का मौका इस वित्तीय वर्ष में अबतक किसानों को नहीं मिल पाया है। खरीफ की खेती का समय बीत चुका है। कुछ माह बाद रबी सीजन का आगमन होगा। 20 अक्टूबर से दलहन-तेलहन तो 30 अक्टूबर से अगात गेहूं की बुआई शुरू होगी। विडंबना यह कि अबतक न लक्ष्य तय हुआ है और न आवेदन की प्रक्रिया। खेती-बाड़ी के लिए कृषि यंत्र खरीदने का मंसूबा पाले किसान पोर्टल खुलने क...