हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- हाजीपुर। निज संवाददाता कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत जिला उद्यान कार्यालय सह प्रखंड कृषि कार्यालय प्रागंण में चल रहे जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का मंगलवार को समापन हो गया। कृषि यांत्रिकरण मेले में मंगलवार को किसानों को कुल 42 यंत्रों पर 1205900.00 (बारह लाख पाँच हजार नौ सौ) रुपए का अनुदान दिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि यांत्रिकरण योजना एवं कृषकों के लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताया कि किसान भाई-बहन कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत इस जिला को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार सभी 91 प्रकार के कृषि यंत्रों को अनुदानित दर पर क्रय कर लाभ उठा सकते हैं। सरकार की ओर से कृषि यंत्रों पर 40-80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। 5474 आवेदन प्राप्त हुए, लॉ...