गाज़ियाबाद, जनवरी 26 -- गाजियाबाद। कृषि विभाग द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्रों का वितरण किया जाता है। इसके लिए विभाग ने ई लाटरी के माध्यम से प्रक्रिया पूर्ण कराई है। कृषि उपनिदेशक राम जतन मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष किसानों को सब्सिडी पर कृषि उपकरणों का वितरण किया जाता है। इसके लिए इस वर्ष 16 किसानों के आवेदन आए। जिसमें से विभाग द्वारा ई लाटरी के माध्यम से छह किसानों का चयन किया गया है। अधिकारी ने बताया कि छह किसानों को 50 प्रतिशत की छूट पर कृषि यंत्रों के लिए टोकन का वितरण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...