गौरीगंज, जनवरी 13 -- सुलतानपुर। कृषि विभाग की ओर से संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के तहत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। योजना के तहत अवशेष लक्ष्य के तहत बेलर,किसान ड्रोन अन्य उपकरण की बुकिंग ऑनलाइन किसान 21 जनवरी तक कर सकता है। कृषि यंत्रों पर मूल्य का 40 से 50 प्रतिशत अनुदान देय है। बुकिंग के दौरान उपयोग होने वाला मोबाइल नम्बर स्वयं अथवा परिवार को होना चाहिए। अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। डीडी कृषि रामाश्रय यादव ने किसानों को योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...