मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देश भूषण की अध्यक्षता में कृषि यंत्रों को लेकर ई-लाटरी से किसानों का चयन किया गया है। कृषि यन्त्रों की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत जिन कृषको द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि यंत्रो (सुपर सीवर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, एम०बी०प्लाउ, सीड ड्रिल रीपर कम बाईन्डर एवं ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस इत्यादि) पर अनुदान हेतु ऑनलाईन बुकिंग की गयी है, उनके चयन के लिए ई-लाटरी आयोजित की गयी। जनपद में कृषि यंत्रो के अनुदान हेतु कृषको का ई-लॉटरी के माध्यम से ऑनलाईन चयन हुआ है। जिसके चयन, प्रतीक्षारत का मैसेज कृषक के पंजीकृत मोबाईल पर स्वत: चला गया है। अगर किन्ही कारणो से घयनित कृषक के द्वारा निर्धारित अवधी (मोबाईल पर मैसेज में प्राप्त) तक बिल अपलोड नहीं किया जाता है, तो तदोपरान्...