मेरठ, दिसम्बर 20 -- मवाना। तहसील में कृषि भूमि को लेकर हुए विवाद में एक अधिवक्ता के साथ गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला तिहाई निवासी अधिवक्ता अंशुल शर्मा ने बताया कि उनके पिता के नाम मवाना खुर्द स्थित कृषि भूमि है। आरोप है कि गुरुवार शाम जब पीड़ित खेत पर पहुंचा तो वहां पहले से ही उनके ताऊ, ताऊ के बेटे मौजूद थे। आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फसल काटने पर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर भागने पर ललित शर्मा ने दोबारा खेत पर आने पर जिंदा न लौटने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा कि मामले की जां...