जमशेदपुर, जुलाई 16 -- पीपीसी सड़क बनवाने में खर्च 76 लाख और हाईमास्ट लाइट लगाने में 25 लाख सुरक्षा के तहत बाजार समिति में दो दर्जन सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी योजना जमशेदपुर वरीय संवाददाता परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर को चमकाने की कवायद शुरू हो गई है। अभी बाजार समिति परिसर में नया पीसीसी सड़क बनाने और लाइट लगाने का आदेश हुआ है। वहीं, एक हाई मास्ट लाइट भी बाजार समिति परिसर में लगना है। कृषि बाजार समिति को चकाचक बनाने का टेंडर हुआ है। बरसात के बाद पीसीसी सड़क बनाने और लाइट लगाने का काम शुरू होने की उम्मीद है। मालूम हो कि, कृषि बाजार समिति में 338 से ज्यादा दुकान और गोदाम हैं। लेकिन परिसर की ज्यादातर सडके जर्जर स्थिति में पहुंच गई क्योंकि, बीते 6 वर्षों में मरम्मत नहीं हुआ है। जबकि, दूसरे राज्यों की रोज 70 से ज्यादा ट्रक अनाज, तेल, ...