बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र, खोदावन्दपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रामपाल ने की। मुख्य अतिथि नाबार्ड बेगूसराय की सहायक महाप्रबंधक आभा कुमारी तथा खोदावन्दपुर के प्रखंड उद्यान अधिकारी अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर किसानों को उन्नत पौध किस्मों, पौधा अधिकार संरक्षण तथा परंपरागत बीजों के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। भारत सरकार की नवीन योजनाओं जिसमें जी राम जी योजना शामिल है, की विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों को नाबार्ड तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बी...