बक्सर, जून 15 -- फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। कृषि कॉलेज डुमरांव के कर्मचारी प्रदीप कुमार सिंह की पुत्री सुहानी सिंह ने बाजी मार परचम लहराया है। इनके परिवार और साथियों के बीच खुशी का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार इनकी आरंभिक शिक्षा पूर्णिया में हुई थी। फिर इन्होंने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा वाराणसी बीटीएन कॉलेज से की, फिर नीट की परीक्षा की तैयारी में जुट गई। पढ़ाई के दौरान ही 2025 को चार मई एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में सुहानी शामिल हुई थी और बाजी मार लिया। पुत्री की इस सफलता पर माता सविता देवी और पिता प्रदीप कुमार सिंह प्रसन्नता जाहिर किया है। वहीं सुहानी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता, पिता के अलावे दादा आशीष को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...