सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- गोसाईगंज, संवाददाता। जयसिंहपुर क्षेत्र में कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रॉली का खुलेआम मिट्टी ढुलाई में प्रयोग किए जा रहे हैं। नियमों की अनदेखी करते हुए बिना किसी रोक-टोक के मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ग्रामीण सड़कों से लेकर मुख्य मार्गों पर तेज रफ्तार में दौड़ रही हैं। इससे न केवल यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, बल्कि आम लोगों की जान पर भी लगातार खतरा बना हुआ है। कृषि प्रयोजन के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टर-ट्रॉली का व्यावसायिक उपयोग प्रतिबंधित है, इसके बावजूद दिन-रात मिट्टी ढुलाई कराई जा रही है। कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में न तो स्पष्ट नंबर प्लेट लगी है और न ही पीछे रिफ्लेक्टर या संकेतक लगा है। ओवरलोड ट्रॉलियां तेज गति से चलती हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीर, साइकिल सवार और स्कूली बच्चे हमेशा दहशत में रहते हैं...