बांदा, अक्टूबर 11 -- बांदा। संवाददाता रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में शनिवास को जीएसटी उत्सव मनाया गया। इस दौरान किसानों व अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। उन्होंने किसानों के लिए 42 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि इन परियोजनाओं में पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त, कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 1000 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया। डीएम जे. रीभा ने बताया कि अन्नदाताओं का सम्मान और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार जिले के किसानों को इन कृषि परियोजनाओं का सीधा लाभ म...